ICSI CSEET 2021: घोषित हुए रिजल्ट, इन स्टेप्स को फॉलो कर देख सकतें हैं अपने स्कोर

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आज दोपहर 3 बजे CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार CSEET परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ICSI CSEET 2021: घोषित हुए रिजल्ट, इन स्टेप्स को फॉलो कर देख सकतें हैं अपने स्कोर
नई दिल्ली:

ICSI CSEET result 2021:  इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आज दोपहर 3 बजे CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार CSEET परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर देख सकते हैं.

प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई और 11 जुलाई को ऑनलाइन रिमोट मोड में आयोजित की गई थी. जुलाई में हुए दोनों सत्र के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं.

जिन उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें ध्यान दिया जाना चाहिए, कि ICSI ने CS एग्जीक्यूटिव  प्रोग्राम  के लिए एडमिशन क्राइटेरिया रिवाइज्ड किया गया है. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को अब CS एग्जीक्टिवए एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के लिए उपस्थित नहीं होना पड़ेगा. उन्हें CS एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम  में सीधे प्रवेश की अनुमति होगी.

CSEET Result: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  icsi.edu. पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘Result' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- CSEET रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

स्टेप 5- अब अपने सब्जेक्ट वाइज मार्क्स डालें. (रिजल्ट देखने केलिए यहां करें क्लिक)

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए मार्कशीट का प्रिंटआउट प्राप्त कर लें. उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा पास करने के लिए कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?