ICSI CS Exam 2021: पुराने सिलेबस 2012 के तहत छात्रों को मिलेगा एक और प्रयास

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने ICSI CS परीक्षा 2021 के लिए 2012 के पुराने पाठ्यक्रम (old syllabus) के दौरान छात्रों को एक और प्रयास देने का निर्णय लिया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने ICSI CS परीक्षा 2021 के लिए 2012 के पुराने पाठ्यक्रम (old syllabus) के दौरान छात्रों को एक और प्रयास देने का निर्णय लिया है. संस्थान दिसंबर 2021 सत्र के दौरान कार्यकारी और व्यावसायिक कार्यक्रम (2012 पुराने पाठ्यक्रम) के छात्रों को एक प्रयास प्रदान करेगा.  जो उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक साइट icsi.edu पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "पेशेवर कार्यक्रम के तीन वैकल्पिक विषय नया पाठ्यक्रम ((New Syllabus)  जैसे" फोरेंसिक ऑडिट; प्रत्यक्ष कर कानून और अभ्यास; और वैल्यूएशन एंड बिजनेस मॉडलिंग "दिसंबर 2021 परीक्षा सत्र में भी जारी रहेगा."

हालांकि, जो छात्र पहले से ही नए पाठ्यक्रम में बदल चुके हैं, उनके पुराने पाठ्यक्रम में लौटने के अनुरोध को दिसंबर की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

साथ ही, सभी छात्र (2012 पुराने पाठ्यक्रम के तहत) ध्यान दें कि जून 2022 सत्र से उन्हें अनिवार्य रूप से 2017 (नया पाठ्यक्रम) में बदल दिया जाएगा. इस बीच, संस्थान ने 10 जून को आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्र परिवर्तन विंडो को फिर से खोल दिया है.

विंडो 12 जून, 2021 तक खुली रहेगी. फाउंडेशन कार्यक्रम, कार्यकारी कार्यक्रम और पेशेवर कार्यक्रम के लिए सीएस परीक्षा  10 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.

Featured Video Of The Day
2 माह पहले शादी, फिर अचानक महामंडलेश्वर क्यों बनीं ममता वशिष्ठ?
Topics mentioned in this article