CISCE, ICSE 10 वीं रिजल्ट 2022 अगले सप्ताह होगा घोषित, ISC 12 वीं परिणाम जुलाई-अंत तक जारी होगा

ICSE, ISC Results 2022: सीआईएससीई द्वारा आईसीएसई, क्लास 10 रिजल्ट 16 जुलाई तक घोषित किए जा सकते हैं. आईसीएसई परिणाम 2022 को वेबसाइटों- cisce.org, results.cisce.org पर उपलब्ध कराया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CISCE, ICSE 10 वीं रिजल्ट 2022 जल्द घोषित किया जाएगा

ICSE, ISC Results 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examinations) (सीआईएससीई) अगले सप्ताह आईसीएसई क्लास 10 रिजल्ट 2022 की घोषणा 16 जुलाई तक कर सकता है, जबकि आईएससी, कक्षा 12 का परिणाम जुलाई के अंत तक घोषित किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ICSE, कक्षा 10 के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया पिछले महीने पूरी हो गई थी, जबकि ISC, 12 वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होनी बाकी है. परिषद जुलाई में 10वीं, 12वीं दोनों के परिणाम 2022 की घोषणा करेगी; ICSE के परिणाम अगले सप्ताह और ISC के परिणाम महीने के अंत तक घोषित किए जाएंगे.  छात्र CISCE 10वीं और 12वीं सेमेस्टर 2 के परिणाम 2022 को आधिकारिक वेबसाइट- cisce.org, results.cisce.org पर देख सकेंगे. सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 लाइव अपडेट

आईसीएसई कक्षा 10 वीं के परिणाम 2022 की तारीख की पुष्टि होने के बाद यहां अपडेट किया जाएगा. सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर सुरक्षित रखें और CISCE रिजल्ट 2022 के अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें. 

 ये भी पढ़ें- CISCE Result 2022: सीआईएससीई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 15 जुलाई तक घोषित होगा, यहां जारी होगा रिजल्ट

Advertisement

ICSE, ISC Semester 2 Results 2022: देखने के सिंपल स्टेप्स 

  • आधिकारिक वेबसाइट - results.cisce.org या cisce.org पर जाएं
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • अब अपनी कक्षा चुनें
  • लॉगिन विंडो पर, अपनी विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें
  • आईसीएसई, आईएससी सेमेस्टर 2 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा 
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.

इस साल लगभग एक लाख छात्र आईसीएसई, आईएससी परीक्षा में शामिल हुए थे, कक्षा 10 की परीक्षा 20 मई को संपन्न हुई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 13 जून को हुई थी. ये भी पढ़ें- ICSE, ISC Results 2022: आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट की संभावित तिथि जानें, ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें CISCE Semester 2 रिजल्ट 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article