CISCE Board 2021: इस साल नहीं आएगी टॉपर लिस्ट, 35% मार्क्स लाने वाले छात्र 10वीं-12वीं में होंगे पास

ICSE 10th, ISC 12th Result 2021: बोर्ड ने पहले ही बता दिया था, 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. बता दें, पिछले साल भी टॉपर की लिस्ट जारी नहीं की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CISCE Board 2021: इस साल नहीं आएगी टॉपर लिस्ट, 35% मार्क्स लाने वाले छात्र 10वीं-12वीं में होंगे पास
नई दिल्ली:

ICSE 10th, ISC 12th Result 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE, CISCE, ISC परिणाम आज दोपहर 3 बजे CISCE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट--cisce.org पर घोषित कर दिया है. इस साल ICSE (10वीं) में  99.98% और ISC (12वीं) में 99.76% छात्र पास हुए हैं. दोनों कक्षाओं में कुल 99% छात्रों ने सफलता हासिल की है.

जिन छात्रों ने CISCE बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अपना ICSE परिणाम 2021 और ISC परिणाम 2021 ऑनलाइन और साथ ही  SMS सुविधा के माध्यम से भी देख सकते हैं.

आपको बता दें, इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं  के लिए CISCE बोर्ड के परिणाम की गणना आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) के आधार पर की जाएगी.  साथ ही, बोर्ड ने इस साल टॉपर्स की किसी भी मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है. पिछले साल CISCE द्वारा किसी टॉपर की घोषणा नहीं की गई थी क्योंकि कुछ पेपर रद्द कर दिए गए थे.

CISCE के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी नहीं किए जाते हैं, बल्कि करियर पोर्टल के माध्यम से SMS सुविधा के माध्यम से भी चेक किए जा सकते है. जो छात्र अभी तक 10वीं-12वीं के लिए परिणाम नहीं देख पाएं हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वह अपने स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं.

SMS के जरिए चेक करें CISCE बोर्ड का रिजल्ट

1. अपने मोबाइल पर  ICSE Results 2021 प्राप्त करने के लिए ICSE 09248082883 पर SMS करें।

2. अपने मोबाइल पर ISC परिणाम 2021 प्राप्त करने के लिए ISC 09248082883 पर SMS करें.

आपको बता दें, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE ISC परीक्षा के लिए पास अंकों में बदलाव किया है, इसलिए  जिन छात्रों ने 10वीं-12वीं में 35 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं, उन्हें पास माना जाएगा.

Topics mentioned in this article