ICSE 10th, ISC 12th Result 2021: आज 3 बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट, यहां जानें- कैसे करना है चेक

ICSE 10th, ISC 12th Result 2021: आज 3 बजे जारी किए जाएंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट, जानें- कैसे करना है चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ICSE 10th, ISC 12th Result 2021: आज 3 बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट, यहां जानें- कैसे करना है चेक
नई दिल्ली:

ICSE 10th, ISC 12th Result 2021: ICSE परिणाम 2021 और ISC परिणाम 2021 आज घोषित किए जाएंगे. काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कल घोषणा की कि ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) के छात्रों का परिणाम दोपहर 3 बजे जारी किए जाएंगे. CISCE परिणाम 2021 का सीधा लिंक परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ICSE और  ISC के छात्र परिषद की आधिकारिक वेबसाइट  cisce.org पर लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकेंगे.

CISCE ने COVID 19 स्थिति के कारण भारत में विभिन्न अन्य राष्ट्रीय और राज्य बोर्डों के साथ कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. बोर्ड ने परिभाषित आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर ICSE और ISC परिणाम 2021 तैयार करने का निर्णय लिया था. रिपोर्ट के अनुसार, अंक अपडेट कर दिए गए हैं और बोर्ड जल्द ही ICSE, ISC परिणाम 2021 की तारीख की घोषणा करने के लिए तैयार है.

ICSE Class 10, ISC Class 12 Result: जानिए कैसे करना है चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट careers.cisce.org पर जाएं.

स्टेप 2-"ICSE Class 10, ISC Class 12 Result" रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- अब इसे  डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6 -भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article