ICAR AIEEA UG Result 2022: परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

ICAR AIEEA UG Result 2022: आईसीएआर एआईईईए यूजी परिणाम 2022 को वेबसाइट icar.nta.nic.in पर घोषित कर दिया गया है. व्यक्तिगत स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ICAR AIEEA UG Result 2022: आईसीएआर एआईईईए स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.

ICAR AIEEA UG Result 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने स्नातक या आईसीएआर एआईईईए यूजी 2022 में एडमिशन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जा सकते हैं और अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं. ICAR AIEEA UG Result 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. आईसीएआर एआईईईए यूजी परिणाम ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध है. 

फॉरेन ट्रेड में करना चाहते हैं MBA तो भर दीजिए फॉर्म, पढ़ें जरूरी डिटेल्स

आईसीएआर एआईईईए परिणाम से पहले, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र, प्रतिक्रियाएं और उत्तर कुंजी जारी की गई थी.

ICAR AIEEA UG Result 2022: रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक

जो उम्मीदवार उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं थे, उन्हें प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देकर इसे चुनौती देने की अनुमति दी गई थी. फाइनल आंसर की अभी तक जारी नहीं की गई है. 

ICAR AIEEA UG Result 2022: आईसीएआर एआईईईए यूजी कैसे चेक करें

  • वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जाएं
  • उम्मीदवार एक्टिविटी टैब में उपलब्ध स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
  • सबमिट करें और परिणाम (ICAR AIEEA UG Result 2022) देखें.

इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए फॉर्म जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे भरें फॉर्म

इस बीच, छात्र अभी भी पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आईसीएआर एआईईईए प्रवेश परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) पूरे देश में कृषि में अनुसंधान और शिक्षा के समन्वय, मार्गदर्शन और प्रबंधन के लिए शीर्ष निकाय है.

AIEEA देश भर के कृषि विश्वविद्यालयों में कृषि और संबद्ध पाठ्यक्रमों में स्नातक डिग्री कार्यक्रम में 15% सीटों, NDRI करनाल, RLBCAU झांसी, IARI नई दिल्ली और DR आरपीसीएयू पीयूएसए में 100% सीटों पर प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. 

Advertisement

एजुकेशन से जुड़ी न्यूज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Featured Video Of The Day
GoSports Foundation CEO, Deepthi Bopiah: 'भारत की पैरालंपिक यात्रा बढ़ रही है' | Samarth By Hyundai
Topics mentioned in this article