ICAI CA Intermediate Result 2021: जारी हुए रिजल्ट, यहां डायरेक्ट करें चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने पुराने और नए दोनों पाठ्यक्रमों के लिए सीए इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. जानें- कैसे करना है चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

ICAI CA Intermediate Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने  पुराने और नए दोनों पाठ्यक्रमों के लिए सीए इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जारी किया है. जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट- icai.nic के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं.

ICAI CA Intermediate(Old) Result 2021: डायरेक्ट लिकं

ICAI CA Intermediate (New) Result 2021: डायरेक्ट लिकं

परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना 6 अंकों का रोल नंबर, पिन नंबर या अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा. ICAI CA 2021 इंटरमीडिएट परीक्षा 16 से 18 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी.

ICAI CA Intermediate Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  icai.nic.in, icai.nic.in और icaiexam.icai.org पर जाएं.

स्टेप 2- अब  'Intermediate (New or Old) Examination' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- पिन नंबर के साथ अपना छह अंकों का रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

स्टेप 4- ICAI CA इंटरमीडिएट का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

स्टेप 5-  रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.


बता दें, ICAI ने 13 सितंबर को जुलाई सत्र के लिए CA फाउंडेशन और अंतिम परिणाम के परिणाम घोषित किए.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE