ICAI CA Foundation, Final Results: कल आ रहा है आईसीएआई सीए फाउंडेशन का परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक

ICAI CA Foundation, Final Results: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) दिसंबर सत्र के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन और अंतिम परीक्षा परिणाम कल यानी 10 फरवरी को घोषित करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

ICAI CA Foundation, Final Results: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) दिसंबर सत्र के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन और अंतिम परीक्षा परिणाम कल यानी 10 फरवरी को घोषित करेगा. आईसीएआई सीए परीक्षा (ICAI CA exams) दिसंबर माह में आयोजित की गई थी. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इसके परिणाम की घोषणा संभवत: 10 फरवरी की शाम में या फिर 11 फरवरी को की जाएगी.
छात्र रोल नंबर के साथ पंजीकरण संख्या या पिन नंबर का उपयोग करके आईसीएआई (ICAI) की वेबसाइटों से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

 इन तीन वेबसाइटों से चेक कर सकते हैं रिजल्ट (websites for ICAI results)
1. icaiexam.icai.org  
2. caresults.icai.org 
3. icai.nic.in

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, जो उम्मीदवार ई-मेल के माध्यम से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें वेबसाइट icaiexam.icai.org पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिन उम्मीदवारों ने ई-मेल के जरिए रिजल्ट प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ई-मेल के माध्यम से अपना परिणाम प्राप्त हो जाएगा.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh में आज दोपहर 12 बजे तक करीब 30 Lakh लोगों ने किया स्नान, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 Crore पार
Topics mentioned in this article