ICAI CA Final Results 2022: सीए इंटरमीडिएट, फाइनल रिजल्ट की तारीखें जारी, इस डेट को आएगा रिजल्ट

ICAI CA Final November 2022 Results: आईसीएआई ने सीए फाइनल रिजल्ट 2022 की तारीख जारी कर दी है. सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 10 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ICAI CA Final Results 2022: सीए इंटरमीडिएट, फाइनल रिजल्ट की तारीखें जारी
नई दिल्ली:

 ICAI CA Final November 2022 Results: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट 2022 (ICAI CA Final Result 2022) की तारीख जारी कर दी है. नवंबर सत्र के लिए सीए फाइनल (CA Final) और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 10 जनवरी, 2023 को घोषित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. संस्थान ने आईसीएआई सीए इंटर, फाइनल रिजल्ट की तारीख आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी की है.

GAIL Recruitment 2023: गेल में निकली 277 पद पर वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन 

नवंबर 2022 में आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट मंगलवार, 10 जनवरी, 2023 को घोषित किए जाने की संभावना है और इसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in से चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार पंजीकरण नंबर और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

आईसीएआई ने सीए फाइनल की परीक्षाएं 1 नवंबर से 16 नवंबर 2022 तक आयोजित की थीं. सीए इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2 नवंबर से 17 नवंबर तक ऑफलाइन मोड में हुई थीं. 

HPBOSE 10, 12 Date Sheet 2023: एचपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं मार्च से, बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी

Advertisement

ICAI CA Inter, Final Result 2022: ऐसे चेक करें

1.आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट- icaiexam.icai.org, caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाएं.

2.सीए इंटरमीडिएट, अंतिम परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

3.आवश्यक क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें.

4.सीए इंटरमीडिएट, अंतिम स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

5.रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें.

6.आगे उपयोग के लिए एक प्रति प्रिंट करें.

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor का अनशन या Pappu Yadav का चक्काजाम, ऐसे सुलझेगा BPSC विवाद?