IBPS PO Mains Admit Card 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा आईबीपीएस पीओ मेंस एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड आईबीपीएस की साइट पर 26 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक उपलब्ध रहेगा. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई (IBPS PO prelims exam 2023) करने वाले कैंडिडेट्स मेंस परीक्षा दे सकते हैं. आईबीपीएस पीओ मेंस 2023 परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर को किया जाना है, तो आइये जानते हैं इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में-
IBPS PO Mains Admit Card 2023 Link
आईबीपीएस पीओ मेंस एग्जाम पैटर्न
आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी. यह परीक्षा कुल 225 अंकों के लिए होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों तरह के सवाल पूछे जाएंगे. ऑब्जेक्टिव सवाल 200 नवंबरों के और डिस्क्रिप्टिव सवाल 25 नवंबर के होंगे. ऑब्जेक्टिव टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. यह परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होगी.
HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा
इसके पेपर में 5 सेक्शन
आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा में कुल 5 सेक्शन होते हैं. पहले सेक्शन में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड से कुल 60 नंबर के प्रश्न होंगे. इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट्स का समय मिलेगा. इसमें हिन्दी और इंग्लिश में सवाल होंगे. दूसरे सेक्शन में जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस से 40 अंकों के कुल 40 प्रश्न होंगे. इस सेक्शन को हल करने के लिए 35 मिनट का समय मिलेगा. तीसरे सेक्शन में इंग्लिश भाषा से प्रश्न होंगे. इसमें 40 नंबर के प्रश्नों को हल करने के लिए 40 मिनट का समय दिया जाएगा. चौथे सेक्शन में उम्मीदवारों को डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रीटेशन से कुल 60 नंबर के सवाल होंगे. इसे हल करने के लिए 45 मिनट्स का समय मिलेगा. पांचवें सेक्शन में लेटर राइटिंग एंड एस्से से 25 नवंबर के सवाल होंगे. यह पेपर डिस्क्रिप्टिव होगा, जिसे करने के लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट्स का समय दिया जाएगा. इस भर्ती अबियान के जरिए प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के कुल 3049 पदों को भरा जाएगा.
आईबीपीएस पीओ मेंस एडमिट कार्ड 2023 ऐसे करें डाउनलोड | How to download IBPS PO Mains Admit Card 2023
आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
होम पेज पर आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा.
सबमिट पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा.
एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.