IBPS PO, IBPS SO Notification 2023 Released: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल (IBPS) ने स्पेशल ऑफिसर और प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए आईबीपीएस एसओ और आईबीपीएस पीओ नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आईबीपीएस पीओ 2023 और आईबीपीएस एसओ 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के माध्यम से किए जा सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 28 अगस्त तक इन दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस एसओ 2023 प्रीलिमिनरी परीक्षा 30 या 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी जबकि मुख्य परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित की जाएगी. वहीं आईबीपीएस पीओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा सितंबर में और मुख्य परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी.
आईबीपीएस एसओ 2023 शेड्यूल
आईबीपीएस एसओ 2023 शेड्यूल के मुताबिक आईबीपीएससी स्पेशल ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एडमिट विंडो 1 अगस्त से 28 अगस्त तक खुली रहेगी. वहीं ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान 1 अगस्त से 28 अगस्त तक किया जा सकेगा. वहीं कॉल लेटर उम्मीदवार दिसंबर 2023 से डाउनलोड कर सकेंगे. आईबीपीएसएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 या 31 दिसंबर को किया जाएगा. वहीं इसके नतीजे जनवरी 2024 में जारी होंगे. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा देनी होगी. मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर जनवरी 2024 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे. वहीं ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 28 जनवरी 2024 को होगी, जबकि इसके नतीजे फरवरी 2024 में घोषित किए जाएंगे.
आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को चयन के अंतिम चरण यानी इंटरव्यू राउंड में भाग लेना होगा. इंटरव्यू कॉल लेटर फरवरी, मार्च 2024 महीने में आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जाएंगे. वहीं इंटरव्यू फरवरी से मार्च 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे. अंत में आईबीपीएस एसओस प्रोबिजनल अलॉटमेंट अप्रैल 2024 तक जारी किए जाएंगे.
आईबीपीएस पीओ 2023 शेड्यूल
आईबीपीएस पीओ 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एडिट विंडो, आवेदन शुल्क का भुगतान 1 अगस्त से 28 अगस्त तक किए जाएंगे. वहीं पीईटी के लिए कॉल लेटर सितंबर 2023 तक वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे. पीईटी का आयोजन सितंबर में होगा. आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर सितंबर 2023 में डाउनलोड किए जा सकेंगे. वहीं ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा सितंबर या अक्टूबर में होगी और इसके नतीजे अक्टूबर 2023 तक जारी किए जाएंगे. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले छात्रों को मुख्य परीक्षा देनी होगी. इसके लिए कॉल लेटर अक्टूबर या नवंबर 2023 तक डाउनलोड किए जाएंगे.
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा नवंबर में होगी और इसका रिजल्ट दिसंबर 2023 में जारी किया जाएगा. आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा पास करने वाले छात्रों को फाइनल इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन जनवरी-फरवरी 2024 में होगा और प्रोविजनल अलॉटमेंट अप्रैल 2024 तक जारी किए जाएंगे.