IBPS CRP RRBs X officer scale I prelims scores: जारी हुए स्कोर, जानें- कैसे करना है चेक

IBPS CRP RRBs X officer scale I prelims score: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने सीआरपी-आरआरबी-एक्स ऑफिसर स्केल I प्रारंभिक परीक्षा के स्कोर जारी किए हैं. यहां डायरेक्ट करें चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

IBPS CRP RRBs X officer scale I prelims score: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने सीआरपी-आरआरबी-एक्स ऑफिसर स्केल I प्रारंभिक परीक्षा के स्कोर जारी किए  हैं. जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस सीआरपी-आरआरबी-एक्स ऑफिसर स्केल I प्रारंभिक परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं.

आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स परीक्षा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित की गई थी. यह लिंक 31 अगस्त तक खुला रहेगा. जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स क्लियर कर लिया है, उन्हें अब 25 सितंबर को होने वाली मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा.

आईबीपीएस ने आईबीपीएस आरआरबी स्केल I परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या 4,257 से बढ़ाकर 4,716 कर दी थी. आईबीपीएस सीआरपी-आरआरबी-एक्स ग्रुप ए - ऑफिसर स्केल- I प्रारंभिक परीक्षा 1, 7, 8, 14 और 21 अगस्त, 2021 को आयोजित की गई थी.

ऑफिसर स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देश्यीय) के पदों के लिए परीक्षा दो स्तरीय थी यानी ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, प्रारंभिक और मुख्य.

IBPS RRB Officer Scale-I prelims result: यहां करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ibps.in.  पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘view ibps rrb officer scale-I result'  लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4-  स्कोर आपके सामने होंगे. इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.

Featured Video Of The Day
Amitabh Bachchan और Abhishek Bachchan 2 Watches क्यों पहनते हैं? वजह कर देगी हैरान!