आईएएस अधिकारी विनीत जोशी बने सीबीएसई के नए अध्यक्ष

CBSE Chairman: मणिपुर कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी, विनीत जोशी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीबीएसई के नए चेयरमैन विनीत जोशी
नई दिल्ली:

मणिपुर कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी विनीत जोशी को तत्काल प्रभाव से सीबीएसई (CBSE) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. विनीत जोशी इस पद पर आईएएस मनोज आहूजा का स्थान ग्रहण करेंगे. सोमवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारिकयों की ओर से बताया गया कि शिक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव विनीत जोशी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है. विनीत जोशी की नियुक्ति सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष मनोज आहूजा द्वारा कृषि और किसान कल्याण विभाग में ओएसडी के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद कार्यभार छोड़ने के बाद हुई है.

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "मनोज आहूजा को सीबीएसई अध्यक्ष के पद से मुक्त करने के बाद, शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विनीत जोशी को उनके मौजूदा कार्यभार के अलावा प्रभार सौंपा गया है."

मणिपुर कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी, विनीत जोशी ने पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. वह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के महानिदेशक भी हैं. वह, तत्काल प्रभाव से सीबीएसई के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. उत्तर प्रदेश के रहने वाले विनीत ने इलाहाबाद स्थित एनी बेसेंट स्कूल और जीआईसी में शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की और भारतीय विदेश व्यापार संस्थान से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की है.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast के 8 दिन, 8 बड़े खुलासे, Shoe Bomb से लेकर Alfalah में Raid तक | Mallika Malhotra