HTET 2023 Registration: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा ( HTET 2023) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. हैं. एचटीईटी 2023 लिंक 30 अक्टूबर की रात 12 बजे के बाद एक्टिव कर दिया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल, 1,2 और 3 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा टीईटी 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 नवंबर 2023 तक भरे जाएंगे. वहीं आवेदन में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 11 नवंबर से 12 नवंबर 2023 तक खुली रहेगी. HTET 2023 Registration Direct link
HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा
फीस 1000 रुपये से 2400 रुपये तक
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि प्रत्येक लेवल के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग आवेदन शुल्क देना होगा. अगर कोई उम्मीदवार लेवल 1 के लिए अप्लाई करना चाहता है, उसे एचटीईटी के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं लेवल 2 के लिए उम्मीदवारों को 1800 रुपये और लेवल 3 के लिए 2400 रुपये का भुगतान करना होगा. हरियाणा एससी कैटगरी के तहत कोई दिव्यांग उम्मीदवार लेवल 1 के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे 500 रुपये देने होंगे, वहीं लेवल 2 के लिए 900 रुपये और लेवल 3 के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा.
हरियाणा टीईटी 2023 परीक्षा
एचटीईटी 2023 एक राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जो पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत और प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत अंक लाने होते हैं.
एचटीईटी परीक्षा के तीन लेवल होते हैं. लेवल 1 पीआरटी (पहली से 5वीं तक) टीचरों, लेवल 2 टीजीटी (कक्षा 6 से 8वीं तक) टीचरों और लेवल 3 पीजीटी (कक्षा 9वीं से 12वीं तक) शिक्षकों की पात्रता के लिए आयोजित की जाती है. एचटीईटी परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी. लेवल 3 की परीक्षा 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं लेवल 2 की परीक्षा 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और लेवल 1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for HTET 2023?
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
होमपेज पर एचटीईटी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
सबसे पहले उम्मीदवार खुद को रजिस्ट्रर करें.
इसके बाद एचटीईटी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद शुल्क का भुगतान करें.
अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट कर कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड कर लें.