HSSC CET 2024: हरियाणा सीईटी मुख्य परीक्षा आंसर-की, ग्रुप 1, 2 और 49बी के लिए जारी, Direct Link 

HSSC CET 2024 Answer Key: यह आंसर-की सीई24 (ग्रुप 1) (से-ए), सीजी-ईएल24 (ग्रुप-2) (सेट-ए) और सीजी-एलटी24 (ग्रुप 49बी) (सेट-ए) के लिए जारी किया गया है. उम्मीदवार एचएसएससी सीईटी आंसर-की 2023 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
HSSC CET 2024: हरियाणा सीईटी मुख्य परीक्षा आंसर-की
नई दिल्ली:

HSSC CET 2024 Mains Answer Key Released: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट मुख्य परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. यह आंसर-की सीई24 (ग्रुप 1) (से
-ए), सीजी-ईएल24 (ग्रुप-2) (सेट-ए) और सीजी-एलटी24 (ग्रुप 49बी) (सेट-ए) के लिए जारी किया गया है. उम्मीदवार एचएसएससी सीईटी आंसर-की 2023 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. आयोग ने हरियाणा सीईटी परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित की थी. यह परीक्षा दो पालियों में हुई थी-एक सुबह की पाली में और दूसरी दोपहर की पाली में. 

CBSE बोर्ड परीक्षा अब किताब बंद करके नहीं खोल कर होगी, सीबीएसई लाएगी Open Book Exams, नवंबर में होगा इसका टेस्ट रन 

HSSC CET 2024: Direct link to check answer key for group 1 

HSSC CET 2024: Direct link to check answer key for group 2

HSSC CET 2024: Direct link to check answer key for Group 49B

एचएसएससी सीईटी आंसर-की 2023 डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार इससे अपने आंसर का मिलान करें. अगर आंसर-की से असंतुष्टि है तो वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अपनी आपत्ति दर्ज कराएं. उम्मीदवार 22 फरवरी से 24 फरवरी तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. ऑब्जेक्शन 24 फरवरी को शाम 5 बजे तक ही दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद आयोग द्वारा किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. 

Advertisement

BSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

Advertisement

हरियाणा सीईटी आंसर-की कैसे चेक करें | How to download HSSC CET Main Answer key 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in/ पर जाएं.

  • इसके बाद “Inviting Objection on answer key (Group No. 01, 02 & 49-B Exam Date 18.02.2024)” लिंक पर क्लिक करें.

  • अगर कोई आपत्ति है तो अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करें. 

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Board Exam 2025: केंद्रीय शिक्षा मंत्री का ऐलान, बोर्ड परीक्षा साल में दो बार, इस सत्र से नहीं अगले सत्र से लागू होगा नियम

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!
Topics mentioned in this article