IIT-JEE में परचम लहराने वाले 'सुपर 30' के स्टूडेंट्स को पार्टी देंगे ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन इस साल आईआईटी क्लियर करने वाले सुपर 30 के 29 स्‍टूडेंट्स को पार्टी देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऋतिक रोशन फिल्‍म 'सुपर 30' में आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऋतिक IIT-JEE में पास होने वाले 'सुपर 30' के सटूडेंट्स को पार्टी देंगे
ऋतिक की ये पार्टी 23 जून को होगी
26 स्टूडेंट्स हाल ही में IIT-JEE (Advanced) की परीक्षा में पास हुए हैं
नई दिल्ली: बायोपिक 'सुपर 30' में गणितज्ञ की भूमिका निभा रहे ऋतिक रोशन जल्द ही आनंद कुमार की 'सुपर 30' अकादमी के 29 स्टूडेंट्स को पार्टी देंगे. ये 29स्टूडेंट्स हाल ही में IIT-JEE (Advanced) की परीक्षा में पास हुए हैं. ऋतिक ने कहा, " 'सुपर 30' की शूटिंग के दौरान मुझे पता चला कि ये परीक्षाएं कितनी मुश्किल होती हैं. इस परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स और उनके शिक्षक आनंद कुमार को बधाई. पार्टी इन स्टूडेंट्स से मिलने और उन्हें बधाई देने का एक छोटा सा तरीका है. मैं उनके बुलंदियों तक पहुंचने की कामना करता हूं."

IIT-JEE में आनंद कुमार के 'सुपर 30' का जलवा बरकरार, 26 छात्र हुए सफल

ऋतिक इन छात्रों को 23 जून को पार्टी देंगे और इनके साथ कुछ वक्त बिताएंगे. आपको बता दें कि आनंद कुमार के 'सुपर 30' के स्टूडेंट्स ने इस बार भी IIT-JEE (Advanced) में अपना परचम लहराया है.  'सुपर 30' के 29 स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा में सफलता हासिल की है. आनंद के संस्थान में जेईई परीक्षा के लिए कमजोर तबके के 30 प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को शिक्षा दी जाती है.

आनंद कुमार ने रिजल्ट आने के बाद कहा था, 'यह देखना संतोषजनक है कि दूरदराज के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जहां अब तक विकास की बयार नहीं पहुंची है और जीवन अभी भी संघर्षमय है.' बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले ओनिरजीत गोस्वामी, सूरज कुमार, यश कुमार और सूर्यकांत दास समेत अन्य ने इस साल संस्थान से जेईई परीक्षा पास की है.

JEE Advanced Results 2018 : नतीजे घोषित, प्रणव गोयल बने ऑल इंडिया टॉपर, ऐसे देखें रिजल्ट

'सुपर 30' की सफलता के चलते इस पर बायोपिक बन रही है. बायोपिक  'सुपर 30' में एक्टर ऋतिक रोशन गणितज्ञ और संस्थान के संस्थापक आनंद का किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी.

VIDEO: आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने प्रदूषण से बचाव के लिए बनाया नैजोफिल्टर
 
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: युद्ध की घोषणा कौन और कब करता है? जानिए डिफेंस एक्सपर्ट ने क्या बताया
Topics mentioned in this article