HPTET 2021: कल है आवेदन करने का आखिरी दिन, 22 जून से ओपन होगी करेक्शन विंडो

हिमाचल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET)- जून 2021 परीक्षा (विलंब शुल्क के साथ) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून तक बढ़ा दी है. इससे पहले, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (लेट फीस के साथ ) 18 जून थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

हिमाचल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET)- जून 2021 परीक्षा (विलंब शुल्क के साथ) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून तक बढ़ा दी है. इससे पहले, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (लेट फीस के साथ ) 18 जून थी.

करेक्शन विंडो की  समयसीमा भी बढ़ा दी गई है और अब आवेदक 22 जून से 24 जून तक hpbose.org पर रात 11:59 बजे तक सुधार कर सकते हैं. हालांकि, फॉर्म जमा करने के बाद उम्मीदवार श्रेणी और उप श्रेणी अनुभागों में कोई सुधार नहीं कर सकते हैं.

पंजीकरण अवधि बढ़ाने के अलावा, बोर्ड ने  HPTET 2021 के लिए परीक्षा तिथियां भी जारी की हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जेबीटी और शास्त्री टीईटी 9 जुलाई, टीजीटी (गैर-चिकित्सा) और भाषा शिक्षक टीईटी 10 जुलाई, टीजीटी आयोजित किया जाएगा। (आर्ट्स), (मेडिकल) टीईटी 11 जुलाई को। पंजाबी और उर्दू टीईटी 12 जुलाई 2021 को होगी.

 HP TET June 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट   hpbose.org पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘TET (June-2021)' लिंक पर जाएं.

स्टेप 3- आवेदन पृष्ठ के लिंक का पालन करें और नियम और शर्तों को स्वीकार करें.

स्टेप 4-  ‘register' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 5- आवश्यक विवरण भरें. सिस्टम जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर नोट करें.

स्टेप 6- अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवि अपलोड करें. छवि का आकार 15 केबी और 20 केबी के बीच होना चाहिए. हस्ताक्षर का आकार 10 केबी और 15 केबी के बीच होना चाहिए। दोनों इमेज jpg/jpeg फॉर्मेट में होनी चाहिए.

स्टेप 7- ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। अन्य भुगतान मोड स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

स्टेप 8- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट-आउट लें.

परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड HPBoSE की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को कार्ड डाक द्वारा अलग से नहीं भेजे जाएंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए कार्ड डाउनलोड/प्रिंट करना होगा.

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News
Topics mentioned in this article