HPSSC JOA IT Result 2021: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने JOA (IT) के पद के लिए रिटेन ऑब्जेक्टिव टाइप की स्क्रीनिंग परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम HPSSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर देख सकते हैं.
परीक्षा 21 मार्च, 2021 को आयोजित की गई थी. HPSSC JOA (IT) परीक्षा के लिए कुल 107,878 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 19,024 को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह भर्ती अभियान नियमित और अनुबंध के आधार पर JOA (IT) के 1,867 रिक्त पदों को भरेगा.
HPSSC JOA (IT) result: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- "click on the result" पर क्लिक करें.
स्टेप 3- 'written objective type screening test for the post of JOA(IT) Contact/Regular basis' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- अब मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 6- अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिे प्रिंटआउट लेना न भूलें.