HPCET 2025: हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, 10 और 11 मई को होगी परीक्षा

HPCET 2025 Exam: हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HPCET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश सीईटी 2025 फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in से भरे जा सकते हैं. एचपीसीईटी 2025 परीक्षा 10 और 11 मई को किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
HPCET 2025: हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

HPCET 2025 Application: हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HPTU) ने हिमाचल प्रदेश सीईटी यानी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो स्टूडेंट इस साल हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HPCET) में भाग लेने की सोच रहे हैं, वे एचपीटीयू की आधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in पर जाएं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे हिमाचल प्रदेश सीईटी फॉर्म जल्द से जल्द जमा करें ताकि फॉर्म जमा करने में किसी भी तरह की समस्या न हो. एपीसीईटी 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है. इस तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

एचपी सीईटी 2025 एलिजिबिलिटी

जिन छात्रों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, बायोलॉजी या टेक्निकल या वोकेशनल विषय से 12वीं की परीक्षा पास की है या समकक्ष योग्यता ली है, वे हिमाचल प्रदेश सीईटी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 15 फरवरी से परीक्षा, Download Link 

Advertisement

मई में होगी परीक्षा 

हिमाचल प्रदेश सीईटी 2025 परीक्षा का आयोजन 10 और 11 मई 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन और पेपर मोड में होगी. इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे. ये प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स या बायोलॉजी विषय से पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि तीन घंटे 15 मिनट होगी. परीक्षा में सभी प्रश्न मल्टी चॉइस वाले होंगे. एचपीसीईटी 2025 में पास करने वाले छात्रों को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के बीटेक, एमएस और एमबीए कोर्सों में प्रवेश मिलेगा. 

Advertisement

CSIR UGC NET 2024 दिसंबर परीक्षा का शेड्यूल जारी, 28 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगी परीक्षा

आवेदन शुल्क

एचपीसीईटी 2025 के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1600 रुपये वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और बीपीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.  

Advertisement

एचपीसीईटी 2025 पास होने के लिए कितने अंक जरूरी

एचपीसीईटी 2025 उत्तीर्ण करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बिल पर क्या बोले सपा सांसद Ziaur Rahman Barq