HPBOSE 12th Result 2022 Update: हिमाचल प्रदेश बोर्ड (एचपीबीओएसई) द्वारा कक्षा 12 का परिणाम 2022 आज, 18 जून को घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र hpbose.org पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर एचपीबीओएसई 12वीं का रिजल्ट 2022 चेक कर सकते हैं. छात्र इस पृष्ठ पर डायरेक्ट लिंक से भी अपने एचपीबीओएसई कक्षा 12 परिणाम 2022 की जांच भी कर सकेंगे.
इस वर्ष एचपीबीओएसई 12वीं की परीक्षा 2022 में करीब 1 लाख छात्र शामिल हुए थे. कक्षा 12 की परीक्षा 2022 22 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.
HPBOSE 12 Result 2022: एचपी बोर्ड अध्यक्ष द्वारा आज घोषित एचपीबीओएसई 12वीं परिणाम 2022 में 93.91 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. एक लाख से अधिक छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे. hpbose.org पर घोषित एचपी बोर्ड रिजल्ट में 41,344 बालक और 40,998 बालिकाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की. HPBOSE 12 Result 2022 में आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. आर्ट्स स्ट्रीम में शीर्ष 10 स्थान पर सिर्फ लड़कियों ने जगह बनाई.
HPBOSE 12 Result 2022: छात्र एसएमएस के माध्यम से भी एचपी बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन करके एसएमएस के माध्यम से एचपी बोर्ड 12वीं का परिणाम देख सकते हैं:
- अपने फ़ोन में SMS एप्लिकेशन खोलें
- "HP12 Roll_Number" लिखकर 5676750 पर भेजें (उदाहरण: HP12 123456)
- बोर्ड द्वारा आपको एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 एसएमएस के रूप में भेज दिया जाएगा.
HPBOSE 12th Result 2022: ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट- hpbose.org पर जाएं
- 12th result link 2022 पर क्लिक करें
- अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें- रोल नंबर, जन्म तिथि
- एचपीबीओएसई 12वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा
- कक्षा 12 का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउटलेकर रख लें
- पिछले साल, कक्षा 12 की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 92.77 प्रतिशत था.