HP TET results 2021: घोषित हुआ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट, hpbose.org पर डायरेक्ट करें चेक

HP TET results 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आठ विषयों के लिए HP शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यहां करें चेक.

Advertisement
Read Time: 5 mins
H
नई दिल्ली:

HP TET results 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आठ विषयों के लिए HP शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार एचपी टीईटी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम hpbose.org पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

उम्मीदवार पंजीकरण संख्या या आवेदन संख्या का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं.  इस साल कुल 48,424 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 6516 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया था. कुल 15.08% उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.

HPBOSE ने मेडिकल, नॉन-मेडिकल, उर्दू, पंजाब, शास्त्री, एलटी, आर्ट्स, जेबीटी टीईटी 2021 परीक्षा के लिए फाइल आंसर की भी जारी की है.

HP TET exam 2021: जानें- कैसे करना है चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  hpbose.org पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘Results Of Teacher Eligibility Test (TET) TGT(Arts), TGT(Medical), TGT(Non-Medical), L.T, Shastri, Punjabi, Urdu, JBT JUNE-2021'  लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: अलगाववादियों से समझौता नहीं: BJP | NDTV India