HP TET 2023: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्द करें Apply

HPTET 2023 Application: एचपी टीईटी के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. ऐसे में योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
HP TET 2023: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

HPTET 2023 Application Form Last Date: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा एचपी टीईटी 2023 नवंबर सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 30 अक्टूबर को समाप्त कर दी जाएगी. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. जो उम्मीदवार एचपी टीईटी 2023 आवेदन फॉर्म को आज नहीं भर सकेंगे, वे लेट फीस के साथ अप्लाई कर सकते हैं. लेट फीस 300 रुपये के साथ आवेदन फॉर्म 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2023 तक भरा जा सकता है. इस परीक्षा के लिए एज लिमिट तय नहीं है. 

HPTET 2023 November Application Form Direct Link

एचपी टीईटी आवेदन फॉर्म भरने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क 800 देना होगा. जबकि एससी, एसटी, ओबीसी कैटगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाने पर उम्मीदवार उसमें संशोधन भी कर सकेंगे. एचपी टीईटी एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 3 से 6 नवंबर रात 11.59 बजे तक किया जा सकेगा. 

NVS Admission 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं, 11वीं में एडमिशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख नजदीक

एचपी टीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन नवंबर की 26, 27 और दिसंबर की 3 और 9 तारीख को किया जाएगा. बता दें कि इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. उम्मीदवारों को इन प्रश्नों को हल करने के लिए 150 मिनट का समय मिलेगा. वहीं इस परीक्षा में क्वालीपाई करने के लिए उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. 

Advertisement

HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा

एचपी टीईटी 2023 आवेदन फॉर्म कैसे भरें | How to apply for HP TET 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.

  • होमपेज पर एचपी टीईटी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 

  • यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 

  • इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट होगा. 

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें. 

  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. 

  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन फॉर्म जमा करें.

  • अंत में कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति सहेज कर रखें.

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत