HP Board Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीख घोषित, 29 अप्रैल को जारी होंगे नतीजे

HP Board 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है. बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
HP Board Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीख घोषित
नई दिल्ली:

HPBOSE Class 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के छात्रों को बोर्ड रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) जल्द ही एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा. एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा 29 अप्रैल को की जाएगी. ऐसे में एचपी बोर्ड 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के माध्यम से देख सकते हैं.  छात्रों को हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. एचपीबीओएसई द्वारा एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 का आयोजन 1 और 28 मार्च को किया गया था. 

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जल्द जारी करेगा, रिजल्ट डेट की तारीख यहां जानें

न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक

एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. साथ ही छात्रों को एचपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की जरूरत होगी.

Advertisement

CBSE Board Result 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 में ना होगा डिविजन ना ही होगा कोई टॉपर, पर्सेंटेज का भी नहीं चलेगा पता, जानें पूरी बात 

Advertisement

पास प्रतिशत 79.74% रहा

पिछले साल, एचपीबीओएसई 12वीं परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया गया था. पहले टर्म की परीक्षा जनवरी में हुई थी. वहीं दूसरे टर्म 2 का परिणाम 20 मई  2023 को घोषित किया गया था. साल 2023 में एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 79.74% रहा था. अंतिम एचपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2023 दोनों सत्र परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित किया गया था.

Advertisement

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की तारीख पर मेजर अपडेट, पूरी जानकारी यहां 

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.