HP Board Class 10th, 12th Exam 2024 Dates Revised: हिमाचल प्रदेश बोर्ड की एक बड़ी खबर आ रही है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखों में फिर बदलाव किया है. अब एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक होंगी, जबकि एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च 2024 तक चलेंगी. ऐसे में हिमाचल बोर्ड से इस साल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले तमाम छात्र एचपी बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट (HP Board date sheet 2024) आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर डाउनलोड करें. बोर्ड ने इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं रेगुलर और स्टेट ओपन स्कूल (SOS) की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमेंट/कैटेगरी इम्प्रूवमेंट या एडिशनल विषय की बोर्ड परीक्षा में आंशिक बदलाव किया गया है.
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, स्टूडेंट देखें ये लेटेस्ट अपडेट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगा. एचपीबीओएसई बोर्ड परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में सुबह 8.45 बजे से शुरू होंगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेंगी.
JEE Advanced 2024 के लिए जेईई परीक्षा में पास होना ही नहीं बल्कि ये क्राइटेरिया भी जरूरी
हिमाचल बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा मैथमेटिक्स विषय के साथ शुरू होगी, वहीं 21 मार्च को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल और तेलुगू भाषा के पेपर के साथ समाप्त होंगी. जबकि एचपीबीओएसई 12वीं की परीक्षा 1 मार्च को इंग्लिश विषय के पेपर के साथ शुरू होगा और 28 मार्च 2024 को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय के पेपर के साथ समाप्त होगी.