HP Board Result 2024: हिमाचल प्रदेश 12वीं के नतीजे घोषित, 73.76% पास, साइंस स्ट्रीम में कामाक्षी और आर्ट्स में अर्शिता ने किया टॉप

HP Board Class 12th Result 2024: एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 73.76 प्रतिशत रहा है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कामाक्षी शर्मा ने टॉप किया है. भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की विज्ञान स्ट्रीम की छात्रा कामाक्षी शर्मा को 500 में से 494 अंक यानी 98.80 प्रतिशत अंक मिले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
HP Board Class 12th Results : हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित, 73.76 % स्टूडेंट पास
नई दिल्ली:

HPBOSE HP Board Class 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला ने आज यानी 30 अप्रैल को दोपहर 3 बजे एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया है. इस साल, एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 73.76 प्रतिशत रहा है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कामाक्षी शर्मा ने टॉप किया है. भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की विज्ञान स्ट्रीम की छात्रा कामाक्षी शर्मा को 500 में से 494 अंक यानी 98.80 प्रतिशत अंक मिले हैं. आंकड़ों के मुताबिक साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम की संयुक्त रूप से टॉप दस मेरिट लिस्ट में कुल 41 छात्रों में से 30 छात्राएं हैं. जिन छात्रों ने एचपीबीओएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर देख सकते हैं. एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण का प्रयोग करना होगा. 

आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर

डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऊना की छात्रा अर्शिता ने एचपी 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है. अर्शिता को में 500 में से 490 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया है, जो 98 प्रतिशत के बराबर है. शाव्या ने 98% अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जस्सूर की शाव्या ने कॉमर्स स्ट्रीम में 12वीं कक्षा की परीक्षा में 500 में से 490 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.

हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले 85,777 स्टूडेंट्स में से 63,092 सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं. एचपी बोर्ड 12वीं में कुल पास प्रतिशत की बात करें तो यह 73.76 फीसदी रहा. HPBOSE कक्षा 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही परीक्षाओं में कुल में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक जरूरी हैं. 

Advertisement

HP Board Result 2024: हिमाचल प्रदेश कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम, आज दोपहर 2:30 बजे होंगे घोषित, Latest Updates

टॉप 10 रैंक में 

सरकारी स्कूलों के 10 विद्यार्थियों ने टॉप 10 रैंक में स्थान हासिल किया है. इसके अलावा, एचपीबीओएसई 12वीं रिजल्ट 2024 की मेरिट सूची में निजी स्कूलों के 31 छात्र शामिल हैं. एचपीबीओएसई 12वीं परीक्षा 2024 में 85,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. एचपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में कुल 76 छात्र अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पाया गया है. एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी. 

Advertisement

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की तारीख पर मेजर अपडेट, पूरी जानकारी यहां 

हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट ऐसे चेक करें | How to Check HPBOSE Class 12th Result 2024

  • स्टूडेंट एचपीबोएसई की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं. 

  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर और जरूर डिटेल्स दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक करें.

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जल्द जारी करेगा, रिजल्ट डेट की तारीख यहां जानें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आज कच्ची कॉलोनियों में लोग सम्मानजनक जिंदगी जी रहे- Arvind Kejriwal