HP Board 2021: घोषित हुए 12वीं के परिणाम, 92.7% छात्र हुए पास

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. फिलहाल बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी कर रहा है, जिसके बाद रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध होगा. HPBOSE 12वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर उपलब्ध होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
HP Board 2021: घोषित हुए 12वीं के परिणाम, 92.7% छात्र हुए पास
नई दिल्ली:

HPBOSE 12th Result 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. फिलहाल बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी कर रहा है, जिसके बाद रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध होगा. HPBOSE 12वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर उपलब्ध होगा.

परीक्षा में बैठने वाले कुल 1,00,799 छात्रों में से 92.7% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. कुल 702 छात्रों को कंपार्टमेंटल श्रेणी में रखा गया है.  2019 और 2020 में, HP बोर्ड कक्षा 12 वीं का परिणाम क्रमशः 62.1% और 76.07% था.

HP board class 12th result: कैसे करना है चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  hpbose.org पर जाएं.

स्टेप 2-  “12th result” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4- 12वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, बोर्ड ने कहा है कि जो उम्मीदवार अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे अगस्त या सितंबर में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. वहीं परीक्षा आयोजित होने के बाद उम्मीदवारों की मेरिट सूची घोषित की जाएगीय

Featured Video Of The Day
Jaipur Fire News: Gas का रिसाव होते ही क्यों गाड़ियां छोड़ कर भागने लगे थे लोग? | CNG Tanker Blast
Topics mentioned in this article