HP Board 10th result 2021: घोषित हुए 10वीं के परिणाम, 99.70% छात्र हुए पास, यहां करें चेक

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने आज कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. पहले खबर आई थी कि कोर्ट के आदेश के चलते 10वीं के नतीजे टाल दिए हैं, लेकिन अब 10वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
HP Board 10th result 2021: घोषित हुए 10वीं के परिणाम, 99.70% छात्र हुए पास, यहां करें चेक
नई दिल्ली:

HP Board 10th result 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने आज कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. पहले खबर आई थी कि कोर्ट के आदेश के चलते 10वीं के नतीजे टाल दिए हैं, लेकिन अब 10वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं.

इस साल 99.7% छात्रों ने 10वीं बोर्ड में सफलता हासिल की है.  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी और सचिव अक्षय सूद ने कहा कि COVID-19 महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी. परिणाम आज सुबह 11.30 बजे जारी होने वाला था, लेकिन उच्च न्यायालय के आदेशों के कारण इसमें देरी हुई.

HPBOSE परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर उपलब्ध होगा. कुल 1,16,954 छात्र आज HP बोर्ड परीक्षा परिणाम प्राप्त करेंगे.

इस साल, HP बोर्ड 10वीं का परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के बाद तैयार किया गया है क्योंकि कोरोनावायरस ​​​​-19 के बढ़ते मामलों के कारण बोर्ड परीक्षा पूरी नहीं हो सकी है.

बता दें, पहले ही बोर्ड ने कक्षा 10वीं के छात्रों को कक्षा 11वीं में प्रमोट करने का फैसला किया था.

पिछले साल का बोर्ड परीक्षा परिणाम जून में घोषित किया गया था. कांगड़ा के हर समलोटी के ईशान पब्लिक स्कूल की तनु ने 98.71% अंक हासिल कर टॉप किया था. पिछले साल कुल 68.11% छात्र पास हुए थे.

HPBOSE 10th result 2021: जानें- कैसे कर सकेंगे चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.

स्टेप 2-  होम पेज पर  ‘Student Corner'  लिंक पर जाकर ‘Results' टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, राज्य भर में HPBOSE से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 10वीं में कुल 1,16,954 छात्र नामांकित थे. ये छात्र हिंदी विषय के लिए 13 अप्रैल को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले पेपर में शामिल हुए थे, हालांकि, कोरोनावायरस के मामलों में अचानक वृद्धि के कारण बाकी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article