HPBOSE Board Result 2024: हिमाचल बोर्ड रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, कक्षा  10वीं, 12वीं उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरू, नतीजे अगले महीने 

HPBOSE Board Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. बोर्ड परीक्षा 2024 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया कई चरणों में संपन्न की जाएगी.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
HPBOSE Board Result 2024: हिमाचल बोर्ड रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, कक्षा  10वीं, 12वीं उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरू
नई दिल्ली:

HPBOSE Board Class 10th, 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड समेत तमाम स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और अब सबको बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. बिहार बोर्ड ने 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा के साथ रिजल्ट फेस्ट की शुरुआत कर दी है. अगले महीने तक यूपी, राजस्थान, एमपी सहित हिमाचल प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट आने हैं. ताजा खबर है कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया आज, 4 अप्रैल से शुरू कर दी है. उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए बोर्ड द्वारा कुल 51 मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए हैं.

CBSE Board Result 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 में ना होगा डिविजन ना ही होगा कोई टॉपर, पर्सेंटेज का भी नहीं चलेगा पता, जानें पूरी बात 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षा 2024 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया कई चरणों में आयोजित की जाएगी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया के पहले चरण में अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी और संस्कृत सहित कक्षा 12 विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. पहले चरण में कक्षा 10वीं के गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी और कंप्यूटर विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं का भी मूल्यांकन किया जाएगा.  

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम

हिमाचल प्रदेश बोर्ड़ ने एचपीबीओएस कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की थी. हिमाचल बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च 2024 तक बकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च के बीच हुई थी. एचपीबीओएस कक्षा 10वीं और 12वीं  दोनों कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से 29 फरवरी तक आयोजित की गई थी. 

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम

मूल्यांकन प्रक्रिया के पूरा होते ही बोर्ड द्वारा एचपीबीओएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा की जाएगी. हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2024 मई के पहले सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं. एचपी बोर्ड परीक्षा 2024 पास करने के लिए, छात्रों को एचपीबीओएसई बोर्ड द्वारा आयोजित थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. पिछले साल एचपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 89.7 प्रतिशत और 12वीं का पास प्रतिशथ 79.4 प्रतिशत रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा