HBSE 12th Result 2021: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 12वीं के परिणाम, 100% छात्र हुए पास, जानें- कैसे चेक करें मार्कशीट

Haryana Board 2021: आखिरकार 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. रिजल्ट जारी कर दिया है. यहां देखें अपनी मार्कशीट.

Advertisement
Read Time: 5 mins
H
नई दिल्ली:

HBSE 12th Result 2021 Regular: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने कक्षा 12वीं के परिणाम कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने खुद को कक्षा 12वीं के लिए खुद को रजिस्टर किया है वह आधिकारिक वेबसाइट – bseh.org.in और result.bsehexam2017.in पर देख सकते हैं. बता दें, परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर  जारी किए गए हैं. छात्र शाम 5 बजे के बाद वेबसाइट से कक्षा 12वीं के नतीजे देख सकेंगे.

BSEH 12th Result 2021: ऐसे देखें अपनी मार्कशीट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in  पर जाएं.

स्टेप 2- "Haryana Board Class 12 Results" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- अब इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं में 2,27,585 थे, जिनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है.  वहीं, बोर्ड ने पहले ही 11 जून को हरियाणा कक्षा 10 के परिणाम जारी कर दिए हैं. चूंकि इस साल सभी छात्रों को कोविड के बीच पास घोषित किया गया है, बोर्ड ने कक्षा 10 के छात्रों के लिए कोई मेरिट सूची जारी नहीं की है.

Featured Video Of The Day
Manu Bhaker NDTV Yuva Conclave: Star Shooter Manu Bhaker ने किया NDTV Yuva conclave में खुलासा