HBSE 10th, 12th compartment exam 2022: 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 31 जुलाई से, बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड

HBSE 10th, 12th compartment exam 2022: हरियाणा बोर्ड ने 31 जुलाई को होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं (HBSE 10th, 12th compartment exam 2022) के लिए एडमिड कार्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दिए हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins
H
नई दिल्ली:

HBSE 10th, 12th compartment exam 2022: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) की कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 31 जुलाई से होने वाली हैं. इसके लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन , हरियाणा (Board of Secondary Education, Haryana) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं (HBSE 10th, 12th compartment exam 2022) के लिए एडमिड कार्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किए हैं. हरियाणा बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के जो भी छात्र इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं वे बोर्ड की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एचबीएसई 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 (HBSE 10th, 12th compartment exam 2022) के लिए एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, समय और निर्देश शामिल होंगे. एचबीएसई 10 वीं, 12 वीं एक दिवसीय कंपार्टमेंट / अतिरिक्त / सुधार परीक्षा 31 जुलाई 2022 को होगी. 

HBSE 10th, 12th compartment exam admit card 2022:  कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड जानें

1.सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर, 'download admit card secondary/senior secondary one day exam July 202' लिंक पर क्लिक करें.

3.ऐसा करने के साथ ही स्क्रीन पर एक नया वेब पेज खुलेगा. 

4. अब अपना नाम, पिछले वर्ष का रोल नंबर और पंजीकरण संख्या आदि दर्ज करें.

5.जिन छात्रों को अपना रोल नंबर नहीं पता है, वे अपना नाम, पिता का नाम और माता का नाम दर्ज कर सकते हैं.

6. इसके बाद अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.

7. अब एचबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा (HBSE 10th, 12th compartment exam 2022) के एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

8. अब एडमिट कार्ड का कलरफुल प्रिंटआउट निकालें.

HBSE 10th, 12th compartment exam 2022: एडमिट कार्ड में सुधार 26 जुलाई तक

परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड पर दिए गए जगह पर पर अपनी रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ चिपकाएं. इसके साथ एडमिट कार्ड को स्कूल से सत्यापित करवाएं और परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड लेकर ही परीक्षा केंद्र पर जाएं. हरियाणा बोर्ड के छात्र इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन , हरियाणा से संपर्क करें और 26 जुलाई 2022 तक उसमें सुधार करवा लें. हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए वन-डे / एडमिशनल / इम्प्रूवमेंट परीक्षा 31 जुलाई 2022 को होने वाली है. 

Advertisement

HBSE 10th, 12th compartment exam 2022: 65,389 छात्र देंगे परीक्षा

इस साल 65,389 छात्र हरियाणा बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे, जिसमें 40,837 लड़के और 24,552 लड़कियां होंगी. परीक्षा पूरे राज्य में 126 विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chirag Paswan Exclusive: PM Modi के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा | NDTV Yuva Conclave
Topics mentioned in this article