हरियाणा सरकार का फैसला, 15 जून तक आगे बढ़ाई गई गर्मियों की छुट्टियां

हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूलों में ऑनलाइन लर्निंग मेथड जारी रहने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूलों में ऑनलाइन लर्निंग मेथड जारी रहने की संभावना है.

इससे पहले, राज्य सरकार की योजना 1 जून से हरियाणा में स्कूलों को फिर से खोलने की थी, लेकिन राज्य में वर्तमान कोविड -19 स्थिति के कारण, यह सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है कि छात्र इसका शिकार न हों. शिक्षा निदेशालय, हरियाणा द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे लेकिन कर्मचारियों को रोस्टर के अनुसार स्कूल को रिपोर्ट करना होगा. रोस्टर के मुताबिक 1 जून से 50 फीसदी स्कूल स्टाफ के लिए  स्कूल जाएगा.

हरियाणा वर्तमान में प्रति दिन 2000 से अधिक कोविड -19 मामलों की रिपोर्ट कर रहा है. ऐसे में राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. सरकार द्वारा अभी तक स्कूलों को फिर से खोलने की कोई अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है.

बता दें, हरियाणा सरकार ने भी कोरोना वायरस के कारण  12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. हालांकि  23 मई को देश भर के केंद्रीय मंत्रियों और राज्य के शिक्षा सचिवों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी. ये बैठक 12वीं की परीक्षाओं को लेकर हुई थी. हालांकि कई राज्य वर्तमान की स्थिति को देखते हुए परीक्षा का आयोजन न करने की सलाह सरकार को दी है, वहीं दिल्ली सरकार ने कहा है, पहली 12वीं के सभी छात्रों को वैक्सीन लगवाई जाए उसके बाद परीक्षा का आयोजन किया जाए.

केंद्र सरकार ने कहा है कि वह राज्य सरकारों द्वारा प्रस्तुत सभी सुझावों और विचारों पर विचार करेगी और 1 जून तक कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में अंतिम निर्णय की घोषणा करेगी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?
Topics mentioned in this article