हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी हैं. इससे पहले राज्य ने 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. राज्य सरकार ने कोरोनावायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गर्मी की छुट्टियों को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है. COVID-19 महामारी के बीच केंद्र सरकार द्वारा CBSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा के तुरंत बाद यह निर्णय लिया गया.
राज्य बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों के परिणामों को कंपाइल करने के लिए अहम फैसला लेगा और इस पर जल्द ही काम किया जाएगा.
बता दें कि 12वीं कक्षा से पहले हरियाणा बोर्ड ने कोविड की स्तिथि को ध्यान में रखते हुए 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. हरियाणा बोर्ड ने 11 जून को 10वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर घोषित कर दिया है.