हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, नया टाइम टेबल यहां देखें

Haryana Board: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा तिथियों में फेरबदल किया है. बोर्ड 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से और 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से आयोजित करेगा. नए टाइम टेबल के लिए नीचे पढ़ें...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बोर्ड परीक्षा तिथियों में फेरबदल
नई दिल्ली:

Haryana Board: बंगाल और उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरह अब हरियाणा बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा तिथियों में फेरबदल किया है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) 30 मार्च से कक्षा 12वीं यानी सीनियर सेकेंडरी और 31 मार्च से कक्षा 10वीं यानी माध्यमिक परीक्षा आयोजित करेगा. बोर्ड परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होंगी.आधिकारिक बयान में कहा गया है, "हरियाणा माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक प्रमाण पत्र (अकादमिक / ओपन स्कूल / नियमित / पुन: उपस्थित / अतिरिक्त / सुधार) परीक्षा मार्च / अप्रैल -2022 के लिए संशोधित डेटशीट (सिद्धांत पत्र)." ये भी पढ़ेंः हरियाणा में 'बोर्ड परीक्षाओं पर' बड़ा फैसला, विरोध के बाद CM खट्टर ने स्कूली बच्चों को दी ये राहत

हरियाणा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 31 मार्च से सोशल साइंस के पेपर के साथ शुरू होगी और 20 अप्रैल को रीटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोबाइल, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्स विषय के साथ खत्म होगी. वहीं 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से हिंदी कोर/इलेक्टिव के साथ शुरू होगी और 27 अप्रैल को फिजिकल एजुकेशन विषय के साथ समाप्त होगी. हरियाणा बोर्ड ने संशोधित बीएसईएच डेटशीट जारी करते हुए कहा कि छात्रों को परीक्षा देने से पहले कोविड-19 टीकाकरण करवा लेना चाहिए. बोर्ड परीक्षा का पूरा टाइम टेबल नीचे दिया जा रहा है. छात्र यहां से किस विषय की परीक्षा किस तारीख को होने जा रही है, उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

एचबीएसई 10वीं रीवाइज्ड डेटशीट 2022 (HBSE 10th Revised Date Sheet 2022)

सोशल साइंसः 31 मार्च 2022

इंग्लिशः 4 अप्रैल 2022

हिंदीः 6 अप्रैल 2022

मैथमेटिक्सः 12 अप्रैल 2022

फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन/संस्कृत/उर्दू/ ड्राइंग/कृषि/कंप्यूटर साइंस/होम साइंस/
म्यूजिक हिंदुस्तानी/एनिमल हसबैंडरी/डांसः 13 अप्रैल 2022

पंजाबीः 16 अप्रैल 2022

साइंसः 18 अप्रैल 2022

रीटेल, सिक्युरिटी, ऑटोमोबाइल, आईटी एंड आईटीईएस,
फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्सः 20 अप्रैल 2022

एचबीएसई 12वीं रीवाइज्ड डेटशीट (HBSE 12th Revised Date Sheet)

हिंदी कोर/इलेक्टिवः 30 मार्च 2022

पंजाबीः 1 अप्रैल 2022

फिजिक्स/इकोनॉमिक्सः 2 अप्रैल 2022

मैथमेटिक्सः 5 अप्रैल 2022

जियोग्राफीः 7 अप्रैल 2022

होम साइंसः 8 अप्रैल 2022

इंग्लिश कोर/इलेक्टिवः 11 अप्रैल 2022

मिलिट्री साइंस/डांस/साइकोलॉजीः 12 अप्रैल 2022

एग्रीकल्चर, फिलोस्फीः 13 अप्रैल 2022

केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशनः 15 अप्रैल 2022

कंप्यूटर साइंस, आईटीईएसः 16 अप्रैल 2022

हिस्ट्री, बॉयोलॉजीः 19 अप्रैल 2022

संस्कृत, उर्दू, बायो-टेक्नोलॉजीः 20 अप्रैल 2022

पोलिटिकल साइंसः 21 अप्रैल 2022

म्यूजिक हिंदुस्तानी, बिजनेस स्टडीजः 22 अप्रैल 2022

फाइन आर्टसः 23 अप्रैल 2022

साइकोलॉजी, एन्ट्रोप्रन्योरशिपः 25 अप्रैल 2022

रीटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोबाइल, आईटी एंड आईटीईएस, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्सः 26 अप्रैल 2022

फिजिकल एजुकेशनः 27 अप्रैल 2022

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास