Haryana Board Exams 2021: हरियाणा सरकार ने रद्द की 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं, 12वीं की परीक्षाएं हुईं स्थगित

Haryana Board Exams 2021: हरियाणा सरकार ने 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है, जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Haryana Board Exams 2021: हरियाणा सरकार ने रद्द की 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं.
नई दिल्ली:

Haryana Board Exams 2021: कोरोनावायरस का साया परीक्षाओं पर बुरी तरह पड़ रहा है. कोरोना महामारी के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है, जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. बता दें कि सीबीएसई के 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने के फैसले के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी वैसा ही फैसला लेते हुए हरियाणा 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला सुनाया है. 

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हरियाणा (BSEH) ने पहले ही माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे. हरियाणा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 अप्रैल से 15 मई तक होने वाली थीं और कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षाएं 20 अप्रैल से 17 मई तक होनी थीं. इससे पहले भी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के समय में बदलाव किया था.

बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र ने भी कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए अपनी राज्य बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी हैं.

हालांकि, द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कहा कि वे स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही यह तय करेंगे कि बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएंगी या नहीं.

Featured Video Of The Day
Donald Trump के एक ऐलान के बाद क्या Usha Vance को छोड़नी पड़ेगी अमेरिकी Citizenship | Top News