हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 की बड़ी खबर, एचबीएसई कक्षा 12वीं का टाइमटेबल बदला

Haryana Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड ने एक बार एचबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 टाइमटेबल में बदलाव किया है. एचबीएसई संशोधित डेटशीट 2025 के अनुसार अब 1 मार्च, 1 अप्रैल और 2 अप्रैल को कोई परीक्षा नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 की बड़ी खबर, एचबीएसई कक्षा 12वीं का टाइमटेबल बदला
नई दिल्ली:

HBSCE Date Sheet 2025: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. हरियाणा बोर्ड ने एचबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइमटेबल बदल दिया है. हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने बताया कि 1 अप्रैल से शुरू होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 सत्र 2 के साथ टकराव को रोकने के लिए एचबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा टाइमटेबल 2025 में संशोधन किया है. हरियाणा बोर्ड एचबीएसई संशोधित डेटशीट 2025 के अनुसार, 1 मार्च, 1 अप्रैल और 2 अप्रैल को कोई परीक्षा नहीं होगी. उन तिथियों पर होने वाले पेपर अब 26 मार्च, 27 मार्च और 28 मार्च को लिए जाएंगे. बोर्ड पहले ही हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं डेट शीट 2025 में एक बार संशोधन कर चुका है. ऐसे में जो छात्र हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025  में भाग लेने जा रहे हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से एचबीएसई संशोधित डेटशीट 2025 चेक कर सकते हैं. 

बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा, "यह सूचित किया जाता है कि नगर निगम चुनाव और जेईई मेन परीक्षा के मद्देनजर, माध्यमिक और डीएलएड प्रथम वर्ष (पुनः प्रकट) परीक्षा 2025 की तिथियों को संशोधित किया गया है, जो पहले डेट शीट में घोषित की गई थी. संशोधित डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि माध्यमिक (शैक्षणिक / मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा 2025 और डीएलएड द्वितीय वर्ष (पुनः प्रकट) परीक्षा फरवरी / मार्च -2025 की डेटशीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है."

हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं के कंप्यूटर विज्ञान, आईटी और आईटीईएस के पेपर 27 मार्च को आयोजित होने थे, लेकिन इन्हें 13 मार्च के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. कृषि और दर्शनशास्त्र के पेपर 28 मार्च के बजाय 5 मार्च को होंगे. बोर्ड संस्कृत, उर्दू और जैव प्रौद्योगिकी के पेपर 26 मार्च के बजाय 19 मार्च को आयोजित करेगा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कैसे गंगा जल बिल्कुल स्वच्छ और आचमन के लायक है?
Topics mentioned in this article