Haryana Board Admit Card 2022: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, स्कूल कर सकेंगे डाउनलोड  

Haryana Board Admit Card 2022: हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. छात्रों को एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरियाणा बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

Haryana Board Admit Card 2022: हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस साल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र एडमिट कार्ड अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं. स्कूल हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल कर छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें ः हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, नया टाइम टेबल यहां देखें

हरियाणा में 'बोर्ड परीक्षाओं पर' बड़ा फैसला, विरोध के बाद CM खट्टर ने स्कूली बच्चों को दी ये राहत

बीएसईएच कक्षा 10वीं वऔर 12वीं के एडमिट कार्ड स्कूल इन स्टेप से कर सकेंगे डाउनलोड (Steps To Download BSEH 10th, 12th Admit Card 2022) 
-सबसे पहले बीएसईएच की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं. 
-होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
-अब यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें
-अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

हरियाणा बोर्ड 30 मार्च से कक्षा 12वीं यानी सीनियर सेकेंडरी और 31 मार्च से कक्षा 10वीं यानी माध्यमिक परीक्षा आयोजित करेगा. बोर्ड परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होंगी. हरियाणा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 31 मार्च से सोशल साइंस के पेपर के साथ शुरू होगी. वहीं 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से हिंदी कोर/इलेक्टिव के साथ शुरू होगी. 10वीं की परीक्षा 20 अप्रैल को जबकि 12वीं की परीक्षा 27 अप्रैल को खत्म होगी. इस साल बीएसईएच कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 3.68 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जबकि 2.90 लाख छात्रों ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Flood Update: दिल्ली में बाढ़ से तबाही! यमुना उफान पर | Yamuna Water Level