Haryana Board 12th Result 2022: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 15 जून को, बोर्ड चेयरमैन ने बताया 

BSEH 12th Result 2022: बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 15 जून तक जारी किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Haryana Board 12th Result 2022: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 15 जून को
नई दिल्ली:

Haryana Board 12th Result 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board of School Education) एचबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम को बुधवार, 15 जून 2022 तक जारी करेगा. बीएसईएच (BSEH) चेयरमैन जगबीर सिंह ने कहा कि कक्षा 12वीं रिजल्ट 15 जून 2022 तक या अदिक से अधिक 16 जून तक जारी हो सकते हैं. बोर्ड के अधिकारी ने कहा, "बोर्ड ने शुरू में 14 जून को कक्षा 12 के परिणाम 2022 की घोषणा करने का फैसला किया था, लेकिन कबीर जयंती की छुट्टी है, इसलिए छात्र 15 जून को अपने परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं." उन्होंने कहा कि कक्षा 10 वीं परिणाम 2022 अगले सप्ताह 25 जून तक घोषित होने की संभावना है.

हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 21 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. लगभग 2 लाख छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा और 4 लाख छात्र 10वीं की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. एक बार जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर कक्षा 10वीं और 12 वीं के परिणाम देख सकते हैं.

BSEH 12th Result 2022: ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं.

2. 12वीं रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें- रोल नंबर, जन्म तिथि.

4.BSEH 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.अनंतिम स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

पिछले साल, हरियाणा बोर्ड COVID-19 महामारी के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित नहीं कर सका था. 10वीं, 12वीं की परीक्षा में नामांकित सभी छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया, उनका मूल्यांकन 30:10:60 के अनुपात के आधार पर, 10वीं की परीक्षा में तीस प्रतिशत, 11वीं की परीक्षा में 10 प्रतिशत और आंतरिक मूल्यांकन और व्यावहारिक परीक्षा के 60 प्रतिशत अंक के आधार पर किया गया. साल 2020 में कक्षा 12वीं के छात्रों का पास प्रतिशत 80.34 प्रतिशत था, जबकि कक्षा 10वीं के छात्रों का पास प्रतिशत 64.59 प्रतिशत रहा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना