NEET UG Counselling 2024: गुजरात नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि नजदीक, जल्दी करें

Gujarat NEET UG Counselling 2024 Registration: प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स के लिए एडमिशन कमेटी ( ACPUMC) ने गुजरात नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पिछले हफ्ते शुरू कर दी है, जिसकी अंतिम तिथि बेहद नजदीक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET UG Counselling 2024: गुजरात नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि नजदीक
नई दिल्ली:

Gujarat NEET UG Counselling 2024 Registration: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) द्वारा नीट यूजी 2024 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करते ही तमाम स्टेट की काउंसलिंग कमिटी ने अपने राज्यों में नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. वहीं कुछ राज्यों में नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. गुजरात में प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स के लिए एडमिशन कमेटी ( ACPUMC) ने गुजरात नीट यूजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. गुजरात नीट यूजी काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट medadmgujarat.org के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2024 है. 

NEET UG 2024 Counselling: एमसीसी ने नीट काउंसलिंग का शेड्यूल किया जारी, दो महीने चलेगी काउंसलिंग, फर्स्ट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त से शुरू

गुजरात नीट यूजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन शुल्क (Gujarat NEET UG Counselling 2024 Registration Fee)  

उम्मीदवार 13 अगस्त से वेबसाइट के माध्यम से एडमिशन कमेटी की वेबसाइट से ऑनलाइन पिन खरीदा सकते हैं. ऑनलाइन पिन के जरिए ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होगी. पिन खरीदने के लिए उम्मीदवारों को 11000 रुपये का भुगतान करना होगा. यह काउंसलिंग प्रक्रिया राज्य भर के सरकारी, अनुदान प्राप्त और स्व-वित्तपोषित मेडिकल, डेंटल, आयुर्वेदिक और होम्योपैथी कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है.

Advertisement

CTET 2024 जुलाई सत्र का रिजल्ट बेहद खराब, 25 लाख उम्मीदवारों में महज तीन लाख पास, पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

Advertisement

गुजरात नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल (Gujarat NEET UG Counselling 2024 Schedule)  

वेबसाइट से ऑनलाइन पिन खरीद : 3 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक 
ऑनलाइन पंजीकरण : 3 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से 13 अगस्त को शाम 5 बजे तक
हेल्प सेंटर पर दस्तावेज़ सत्यापन और फोटोकॉपी जमा करना : 5 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से 14 अगस्त को शाम 4:30 बजे तक

Advertisement

Jamia Millia Islamia Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया में शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू, एडमिशन के लिए इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म 

Advertisement

गुजरात NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें |How to Register for Gujarat NEET UG Counselling 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट medadmgujarat.org पर जाएं.

  • होमपेज पर गुजरात नीट यूजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब उम्मीदवार से मांगे गए रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.

  • इसके बाद कैंडिडेट्स अकाउंट में लॉगिन करें.

  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
Arshdeep Dalla BREAKING: Canada में गिरफ्तार आतंकी अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण की मांग करेगा भारत