GSEB HSC Result 2021: जारी हुए कक्षा 12वीं के साइंस Repeaters रिजल्ट, जानें- कैसे करना है चेक

GSEB HSC Result 2021: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने Repeater और Isolated छात्रों के लिए साइंस स्ट्रीम के कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यहां जानें डायरेक्ट रिजल्ट कैसे करें चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

GSEB HSC Result 2021: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने Repeater और  Isolated छात्रों के लिए साइंस स्ट्रीम के कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन लोगों ने परीक्षा दी थी, छात्र सीट नंबर का उपयोग करके बोर्ड की वेबसाइट gseb.org से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इस साल, बोर्ड ने नियमित छात्रों के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की फाइनल परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. विज्ञान, कला, वाणिज्य के नियमित छात्रों के लिए GSEB 10वीं का परिणाम और GSEB HSC परिणाम 2021 पहले ही घोषित किया जा चुका है.

GSEB 12th Science Result 2021: जानें- कैसे रिजल्ट करें डाउनलोड

स्टेप-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org. पर जाएं.

स्टेप- ‘H.S.C SCIENCE (Repeater/Isolated) - JULY 2021' लिंक  पर क्लिक करें.

स्टेप- अब 6 नंबर का डिजिटल सीट नंबर डालें और  ‘Go' लिंक पर क्लिक करें. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

स्टेप-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप- इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप- अगर आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने 12वीं आर्ट्स और  कॉमर्स का परिणाम 31 जुलाई को घोषित किया गया था और साइंस स्ट्रीम के नियमित छात्रों के लिए परिणाम 17 जुलाई को घोषित किया गया था.

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में ऐसा जहर, India Gate भी गायब! | NDTV India
Topics mentioned in this article