Gujarat 12 Board Exam Cancelled: गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने इस बात की जानकारी दी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के एक दिन बाद यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा हारियाणा सरकार ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी हैं.
गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 से 16 जुलाई के बीच होनी थीं, लेकिन अब परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है.
शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने बताया था कि 12वीं के साइंस स्ट्रीम के 1.40 लाख और जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स और कॉमर्स) के 5.43 लाख छात्रों के कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि, अब परीक्षाएं रद्द होने से लाखों छात्रों को राहत मिली है.