GSEB SSC Exam 2022: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने गुजरात बोर्ड एसएससी यानी 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए हॉल टिकट यानी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. गुजरात बोर्ड की दसवीं कक्षा की अंतिम परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट gseb.org से डाउनलोड किए जा सकते हैं. 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें हॉल टिकट यानी एडमिट कार्ड अपने स्कूल से प्राप्त होगा. केवल स्कूल प्रशासन या प्रिंसिपल ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से गुजरात बोर्ड की कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें ः गुजरात में छठी से 12वीं कक्षा तक पाठ्यक्रम का हिस्सा होगी भगवद् गीता
Gujarat Board HSC 2022 : गुजरात बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी किया, डाउनलोड करने का तरीका जानें
बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 29 मार्च 2022 से शुरू होने जारी रही है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र स्कूल जाकर अपना एडमिट कार्ड कलेक्ट करें और परीक्षा वाले दिन इसे साथ लेकर जाएं. बिना हॉल टिकट यानी एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
गुजरात बोर्ड एसएससी एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
-होमपेज पर 'एसएससी परीक्षा हॉल टिकट मार्च 2022' लिंक पर क्लिक करें.
-अपना स्कूल इंडेक्स नंबर दर्ज करें.
-मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करें.
-वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त करने के लिए लॉग इन बटन पर क्लिक करें.
-अब गुजरात एसएससी परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.