Gujarat Board 10th Result 2021: जारी हुए परिणाम, 100% छात्र हुए पास

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने शैक्षणिक वर्ष 2021 के कक्षा 10 या SSC परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gujarat Board 10th Result 2021: जारी हुए परिणाम, 100% छात्र हुए पास
नई दिल्ली:

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने शैक्षणिक वर्ष 2021 के कक्षा 10 या SSC परीक्षा परिणाम घोषित  कर दिए हैं. छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं.

कुल 8,57,204 उम्मीदवारों ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की है.   पास उम्मीदवारों में 4,90,482 लड़के और 3,66,722 लड़कियां हैं. इस साल पास प्रतिशत 100 प्रतिशत है क्योंकि गुजरात सरकार ने मौजूदा कोविड -19 महामारी की स्थिति को देखते हुए कक्षा 10वीं के सभी नियमित छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया है.

17,186 छात्रों को A1 (91-100 के बीच अंक) ग्रेड दिया गया था.  विषयों में, कुल 4,60,033 छात्रों में से 35,036 छात्रों को संस्कृत में A1 ग्रेड दिया गया था, जबकि, सबसे कम हिंदी में स्कोर किया गया था, जिसमें कुल 17,863 छात्रों में से केवल 254 ने ग्रेड ए 1 हासिल किया था.

डायरेक्ट 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक

GSEB 10th Result:यहां देखें ग्रेडिंग सिस्टम  

A1 ग्रेड: 90 प्रतिशत अंक और अधिक
A ग्रेड: 80 - 90 प्रतिशत अंक
B ग्रेड: 70 - 80 प्रतिशत अंक
D ग्रेड: 40 प्रतिशत से कम अंक

GSEB 10th Scorecard 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.

स्टेप 2- अब RESULT लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

GSEB परिणाम 2021: संस्कृत में A1 ग्रेड वाले अधिकांश छात्र

इस साल GSEB SSB कक्षा 10 के परिणाम में संस्कृत में A1 ग्रेड पाने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक है. 35,036 छात्रों ने संस्कृत में A1 ग्रेड प्राप्त किया है.

Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R.Gavai: जस्टिस गवई के CJI बनने पर मां ने कहा- 'बेटे को न्याय के रास्ते से कोई..'
Topics mentioned in this article