6 months ago
नई दिल्ली:

GSEB Gujarat 12th Result 2024 Declared LIVE Updates: गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो चुका है. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने आज यानी 9 मई को जीएसईबी गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस सहित अन्य विषयों के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं साइस का कुल पास प्रतिशत 82.45 दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 65.58% की वृद्धि है. आंकड़ों की बात करें तो जीएसईबी एचएससी साइंस बोर्ड परीक्षा 2024 देने वाले उपस्थित होने वाले 1,11,132 छात्रों में से 91,625 उत्तीर्ण हुए हैं. साइंस समूह ए में उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 प्रतिशत है, समूह बी में यह 78.34 प्रतिशत है और समूह ए और बी में संयुक्त रूप से उत्तीर्ण प्रतिशत 68.42 प्रतिशत है. जिन बच्चों ने गुजरात 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org के माध्यम से चेक कर सकते हैं. गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर, ईमेल आईडी और अपने नाम का प्रयोग करना होगा. GSEB Gujarat 12th Result 2024: डायरेक्ट लिंक 

इस साल गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा में रेगलुलर पंजीकृत छात्रों की संख्या 3,79, 759 थी, जिसमें 3, 78, 268 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी. जीएसईबी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या 3, 47, 738 रही और कुल पास प्रतिशत 91.93 प्रतिशत दर्ज किया गया है. 

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा से पहले बोर्ड ने चेताया, परीक्षा सुरक्षा प्रोटोकॉल का न करें उल्लंघन, डेडलाइन करें फॉलो

GSEB HSC Results 2024: पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

जीएसईबी एचएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक जरूरी हैं. अगर कोई छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट है तो वे अपने अंकों की दोबारा जांच और पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल गुजरात 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च की 11 तारीख से 26 तारीख तक किया गया था. जीएसईबी परीक्षा 2024 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

NEET 2024 परीक्षा में पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, नीट यूजी संभावित Cut Off देखें

गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download GSEB Class 12th Result 2024

  • जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.

  • होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.

  • अपना 6 अंकों का सीट नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.

  • ऐसा करने के साथ ही गुजरात बोर्ड 12वीं रिजस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

  • अब रिजल्ट चेक करने के बाद इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द, स्कूलों को डिजिलॉकर एक्सेस कोड शेयर

Gujarat Board HSC 12th Result 2024 LIVE Updates

May 09, 2024 11:16 (IST)

"GSEB HSC 12th result LIVE Updates: कहां और कैसे करें चेक

जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट  at gseb.org पर जाएं. 

इसके बाद GSEB Gujarat HSC 12th Results 2024 for Science, General stream link पर क्लिक करें.  

लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

स्टूडेंट जीएसईबी रिजल्ट चेक करने के बाद  पेज डाउनलोड करें.

आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

May 09, 2024 11:05 (IST)

Gujarat Board 12th Result 2024 Live: जेंडरवाइज रिजल्ट

जीएसईबी एचएससी साइंस रिजल्ट 2024 में लड़कों का पास प्रतिशत 82.53 प्रतिशत जबकि लड़कियों का 82.35 प्रतिशत रहा है. वहीं जनरल स्ट्रीम में लड़कों का पास प्रतिशत 89.45 प्रतिशत और लड़कियों का 94.36 प्रतिशत रहा है.

May 09, 2024 11:00 (IST)

website.gseb.org HSC Result 2024: लड़कों का प्रदर्शन बेहतर

इस साल जीएसईबी 12वीं साइंस रिजल्ट 2024 में लड़कों का कुल पास प्रतिशत 83.53% वहीं लड़कियों का 82.35% रहा. इस साल लड़कों  लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल जनरल के ओवरऑल पास प्रतिशत में भी वृद्धि दर्ज की गई है. 2024 में जनरल स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.93 प्रतिशत रहा है, वहीं पिछले साल यह 73.27 प्रतिशत रहा था.

May 09, 2024 10:42 (IST)

Gujarat Board: दोबार दी परीक्षा

इस साल गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा में उन छात्रों ने भी भाग लिया है, जो पिछली साल असफल रहे थे. इस साल जीएसईबी में कुल 61,182 छात्रों को रिपीट के रूप में पंजीकृत किया गया था जो पिछले साल  उत्तीर्ण नहीं हुए थे. पिछले साल के 59,137 में से, 29,179 छात्र सफल हुए हैं. पास प्रतिशत की बात करें तो यह 49.34 प्रतिशत रहा है. 

May 09, 2024 10:32 (IST)

GSEB HSC Result 2024 Live: साइंस और जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट

इस साल जीएसईबी 12वीं साइंस स्ट्रीम का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.45% रहा है. परीक्षा में कुल 1,30,650 स्टूडेंट उपस्थित हुए, जिनमें से कुल 91,625 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. जनरल स्ट्रीम की बात करें तो इस वर्ष जनरल स्ट्रीम का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.93% है. इस साल परीक्षा के लिए कुल 3,79,759 नियमित छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3,78,268 परीक्षा में उपस्थित हुए और उसमें कुल 3,47,738 ही पास हुए हैं.

May 09, 2024 10:17 (IST)

GUJCET Result 2024 Declared: एक लाख छात्र

इस साल, कुल 1.1 लाख छात्रों ने गुजरात बोर्ड जीएसईबी कक्षा 12वीं साइंस  की परीक्षा दी है, वहीं सामान्य स्ट्रीम में 3.5 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं. गुजरात बोर्ड परीक्षा 11 मार्च से 26 मार्च तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.  

Advertisement
May 09, 2024 10:14 (IST)

GSEB HS 2024: कैसा रहा स्कूल रिजल्ट

जीएसईबी ने गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस सहित अन्य स्ट्रीम के नतीजे आज सुबह 9 बजे जारी किया है. जीएसईबी आर्ट्स और कॉमर्स 2024 रिजल्ट में कुल 311 स्कूलों ने 100% रिजल्ट दर्ज किए हैं. 

May 09, 2024 10:11 (IST)

GSEB Gujarat Board 12th HSC Result 2024 Live: जनरल स्ट्रीम का पास प्रतिशत

जीएसईबी एचएससी सामान्य स्ट्रीम में, 3,47,738 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. गुजरात बोर्ड परीक्षा में कुल 3,78,268 छात्र उपस्थित हुए हैं. वहीं जीएसईबी 12वीं जनरल स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.93% है.

Advertisement
May 09, 2024 10:03 (IST)

GSEB HSC Result 2024 Live: कुल पास प्रतिशत

इस साल गुजरात बोर्ड द्वारा एचएससी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 26 मार्च 2024 तक किया गया था. गुजरात बोर्ड परीक्षा में एक लाख छात्रों ने भाग लिया था. आंकड़ों की बात करें तो जीएसईबी एचएस साइंस परीक्षा में कुल 1,11,132 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 91,625 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. 

May 09, 2024 10:01 (IST)

GSEB HSC result 2024: जरूरी क्रेडंशियल का प्रयोग करें

जीएसईबी 12वीं रिजल्ट का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. जीएसईबी साइंस एचएससी रिजल्ट के छात्रों को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अपना स्कोर जांचने के लिए अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर, ईमेल आईडी और अपना नाम दर्ज करना होगा. 

Advertisement
May 09, 2024 09:56 (IST)

GSEB Gujarat 12th Result 2024: गुजरात बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित

गुजरात बोर्ड ने आज यानी 9 मई को गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन बच्चों ने गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी है, वे अपनी बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: अख़बारों में MVA और महायुति में ऐड वॉर