GPSC Exam Results 2021: जीपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

GPSC Exam Results 2021:  गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
GPSC Exam Results 2021: जीपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है.
नई दिल्ली:

GPSC Exam Results 2021:  गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है. गुजरात प्रशासनिक सेवा, क्लास -1, गुजरात सिविल सेवा, क्लास 1 और 2, और गुजरात राज्य नगर मुख्य अधिकारी सेवा, क्लास -2 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.

उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in से देख सकते हैं. GPSC प्रारंभिक परीक्षा 21 मार्च, 2021 को आयोजित की गई थी. 

GPSC Prelims Result list


GPSC Civil Service Prelims Result 2021: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं. 
- अब होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें. 
- इसके बाद  ‘Eligibility List (Main) - 26/2020-21 List of Eligible Candidates for Mains Written Examination." के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब आप रिजल्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
- अब चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर चेक कर सकते हैं.

GPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 में कुल 6,152 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट और कटऑफ की जांच कर सकते हैं.

कब होगी मुख्य परीक्षा

सभी योग्य उम्मीदवार अहमदाबाद / गांधीनगर केंद्र में 19, 21 और 23 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली मुख्य लिखित परीक्षा में प्रवेश के लिए निर्धारित ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आवेदन करेंगे.
 

Featured Video Of The Day
US Election 2024 LIVE Updates: Donald Trump को रुझानों में बड़ी बढ़त, Kamala Harris भी दे रहीं टक्कर