Goa 12 Exams Cancelled: गोवा ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षा, ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया पर बेस्ड होगा रिजल्ट

Goa 12 Exams Cancelled: गोवा सरकार ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी हैं. सरकार ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Goa 12 Exams Cancelled: गोवा ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षा.
नई दिल्ली:

Goa 12 Exams Cancelled: गोवा सरकार ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी हैं. सरकार ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि इस फैसले से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में चिंता खत्म हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कक्षा 12वीं के छात्रों के परिणाम "ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया" के अनुसार तैयार किया जाएगा. 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "व्यापक विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं, क्योंकि हमारे छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इससे छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच चिंता को खत्म करने में भी मदद मिलेगी."

उन्होंने आगे कहा कि छात्रों का परिणाम अच्छी तरह से परिभाषित ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर घोषित किया जाएगा.


केंद्र द्वारा सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा के एक दिन बाद गोवा ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला सुनाया है. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे