GBSHSE Goa Board HSSC Result 2025: गोवा 12वीं का रिजल्ट घोषित, स्टूडेंट्स इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

GBSHSE Goa Board 12th Result 2025: गोवा बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से परिणाम चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
GBSHSE Goa Board HSSC Result 2025: गोवा 12वीं का रिजल्ट घोषित, स्टूडेंट्स इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
नई दिल्ली:

GBSHSE Goa Board HSSC Result 2025 Declared: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है, स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in व results.gbshsegoa.net पर परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को  सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स और रजिस्टर्ड आईडी दर्ज करने की जरूरत होगी. अगर वेबसाइट खुलने में दिक्कत हो रही है तो परेशान न हों. थोड़ी देर रुक कर दोबारा चेक करें.

Goa Board 12th Result 2025 Declared -रिजल्ट लिंक 

गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल 12वीं की परीक्षा में 17686 रेगुलर स्टूडेंट शामिल हुए थे. जिसमें आर्ट्स के 4068, कॉमर्स के 5085, साइंस के 6086 और वोकेशन कोर्स के 2447 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जारी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद ही मार्कशीट स्कूलों से ले सकेंगे. जिसका जानकारी स्टूडेंट्स स्कूलों के जरिए ले सकते हैं.  

इस वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

  • gbshse.in
  • results.gbshsegoa.net
  • service1.gbshse.in

पासिंग मार्क्स

गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट को प्रत्येक विषय और ओवरऑल 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Bihar Board 10th Result 2025 Update: 12वीं के बाद अब 10वीं रिजल्ट का इंतजार, जानिए कब आएगा मैट्रिक का रिजल्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
INSV Kaudinya: Indian Navy को मिला नया जहाज, जानें क्या इसकी खासियतें Graphics से समझें