Goa Board HSSC Result 2021: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं एचएसएससी के परिणामों तक पहुंचने के लिए छात्रों को अपनी सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स और नामों का उपयोग करना होगा. कोविड संकट के बीच गोवा एचएसएससी 12 वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी, इसलिए ऑल्टरनेटिव असेसमेंट क्राइटेरिया के आधार पर कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए गए हैं.
रिपोर्टों के अनुसार, बोर्ड के अध्यक्ष भगीरथ शेट्टी ने कहा कि बोर्ड औपचारिक रूप से सोमवार, 19 जुलाई को शाम 5 बजे एचएसएससी परिणाम घोषित करेगा. हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (कक्षा 12) 24 अप्रैल से 18 मई, 2021 तक होनी थी.
कैसे थे पिछले साल के रिजल्ट
HSSC परीक्षा के लिए गोवा बोर्ड का परिणाम पिछले साल 26 जून को घोषित किया गया था। 2020 में गोवा HSSC परीक्षाओं के लिए 18,121 छात्र उपस्थित हुए थे. पिछले साल लड़कों की तुलना में अधिक लड़कियों ने परीक्षा के लिए आवेदन कराया था. फिलहाल गोवा बोर्ड परिणाम 2021 कक्षा 12वीं के कुल पास प्रतिशत पर अब तक कोई अपडेट नहीं है.
पिछले साल पास प्रतिशत
पिछले साल गोवा बोर्ड से आर्ट्स स्ट्रीम से 85.30 फीसदी, कॉमर्स से 92.82 फीसदी और साइंस स्ट्रीम से 88.96 फीसदी छात्रों ने क्वालिफाई किया था.
Goa Board HSSC Result 2021: कैसे करना है चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in. पर जाएं.
स्टेप 2-"Goa Board HSSC Result 2021" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3-मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.