GCET 2021: तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE), गोवा ने गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GCET) के लिए आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया पहले 17 मई से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इसे अगले आदेश तक टाल दिया गया है. जीसीईटी गोवा में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को संस्थानों में प्रवेश के लिए GCET काउंसलिंग में शामिल भी होना होता है.
DTE वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया, "17 मई 2021 से जीसीईटी 2021 के आवेदन फॉर्मों को स्वीकार करने की प्रक्रिया स्थगित की जाती है. वेबसाइट पर डिटेल के साथ नया शेड्यूल अधिसूचित किया जाएगा."
कब और कैसे होगी परीक्षा?
जीसीईटी परीक्षा 15 और 16 जून के लिए निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों को तीन अलग-अलग पेपर फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (पीसीएस) के लिए उपस्थित होना होगा. फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर 15 जून को आयोजित किया जाएगा, तो वहीं मैथ्स का पेपर 16 जून को होगा.
फिजिक्स का पेपर सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा, केमिस्ट्री का पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक और मैथ्स का पेपर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा.