GATE 2024: गेट 2024 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं, साथ ही एप्लीकेशन करेक्शन की डेट भी बीत चुकी है. वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc Bangalore) बेंगलुरु ने कुछ उम्मीदवारों को उन आवेदन फॉर्म में सुधारने करने का एक और मौका दिया है. यह मौका उन्हीं उम्मीदवारों को मिला है, जिनके फॉर्म में गलती पाई गई है. आज गेट 2024 फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तारीख है, ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - goaps.iisc.ac.in पर जाएं और बिना देरी तुरंत सुधार करें. गेट 2024 की यह लेटेस्ट सूचना सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट की गई है.
CLAT 2024 नतीजे घोषित, शिकायत पोर्टल आज दोपहर 12 बजे खुलेगी, डिटेल यहां देखें
ऑफिशियल पोस्ट में कहा, 'यदि आपको हमसे यह सूचना मिली है कि आपके आवेदन की जांच की गई है और उसे दोषपूर्ण पाया गया है, तो कृपया तुरंत GOAPS (goaps.iisc.ac.in/login) पर लॉग इन करें और 11 दिसंबर, 2023 को या उससे पहले दोष को ठीक करें. अन्यथा, आपका GATE 2024 एडमिट कार्ड जेनरेट नहीं हो सकेगा. कृपया इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर लें.''
इस बीच, IISc बेंग्लोर ने हाल ही में गेट 2024 विषय-वार शेड्यूल की घोषणा की. इसके मुताबिक गेट 2024 का आयोजन 3 फरवरी से 11 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा. परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी को दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी. सुबह पाली की परीक्षा 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर सत्र की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी. पिछले साल गेट परीक्षा 29 विषयों के लिए हुई थी. वहीं इस साल गेट 2024 का आयोजन 30 विषयों के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः-
CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान
CBSE बोर्ड की परीक्षा 2024 और मैथ का Syllabus, मैथ पेपर में इन टॉपिक्स से नहीं होंगे सवाल