Gate 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो आज हो जाएगी डिक्टिवेट, जानें क्या है अपडेट

​Gate 2023: गेट 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू है, जो 30 सितंबर को खत्म होने वाली थी. हालांकि इसे बढ़ाकर 4 अक्टूबर फिर बाद में 7 अक्टूबर किया गया था. आज गेट 2023 के लिए आवेदन का आखिरी मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gate 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो आज हो जाएगी डिक्टिवेट
नई दिल्ली:

Gate 2023: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Gate 2023) रजिस्ट्रेशन विंडो को आज यानी 7 अक्टूबर 2022 को बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने गेट 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है उनके पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. हालांकि विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार गेट 2023 के लिए 14 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं. GATE 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू है. 

गेट 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख पहले 30 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 4 अक्टूबर कर दिया गया था. इसके बाद गेट के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि को 7 अक्टूबर के लिए बढ़ाया गया था, जो आज है. गेट 2023 की परीक्षा (GATE 2023 exam) अगले साल 4 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली है, जो 4,5, 11 और 12 फरवरी 2023 तक चलेगी. गेट 2023 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2023 से वेबसाइट से ड़ाउनलोड कर सकेंगे.  

गेट 2023 के लिए आवेदन शुल्क 

गेट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को प्रति पेपर 1350 रुपये देने होंगे. जबकि महिला, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को प्रति पेपर 850 रुपये देने होंगे. वहीं विदेशी नागरिकों को 7 अक्टूबर तक गेट 2023 के लिए प्रति पेपर 1,700 रुपये और उसके बाद 2,200 रुपये का भुगतान करना होगा.

GATE 2023: ऐसे करें आवेदन

1.गेट की आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitk.ac.in पर जाएं.

2.वेबसाइट के होम पेज पर आगे की प्रक्रिया के लिए 'उम्मीदवार लॉगिन' लिंक पर क्लिक करें.

3.विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए शुल्क का भुगतान करने के लिए आवेदन पत्र भरना होगा.

5.शुल्क भुगतान के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए फॉर्म और भुगतान की रसीद डाउनलोड करें.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रिश्वत जैसे हमारे सिस्‍टम का हिस्‍सा हो गया, न रिश्वत लेने वाले को डर, न देने वाले को

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video